City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को पानी में डूबने से हुई 8 बच्चों की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को पानी में डूबने से हुई 8 बच्चों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार का दिन बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए बड़ा अशुभ साबित हुआ है.इस दिन मुजफ्फरपुर में तालाब और नदी में डूबकर  जिले में कुल 7 बच्चों की मौत हो गई है.एक किशोरी का शव बूढ़ी गंडक नदी में तैरता मिला है. मरने वाले कुल 8 में 7 लड़कियां हैं जबकि एक लड़का है.पुलिस के अनुसार  ये सभी दुर्घटनाएं जिले के घटना सकरा थाना ,अहियापुर थाना और मीनापुर थाना क्षेत्र की है. खबर के अनुसार अहियापुर थाना इलाके के संगम घाट पर सुबह-सुबह एक किशोरी का शव बूढ़ी गंडक नदी की धारा में तैरता मिला. शव बोरे में लिपटा हुआ था. देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

साकड़ा के बिशनपुर बघनगरी गांव में 4 बच्चियां गांव के तालाब में डूब गई.चारों बच्चियां घर से बकरी चराने के लिए निकली थी. वो मिश्रा टोला के तालाब में नहाने गई. अचानक डूबने लगी. उनमें से एक दूसरे को बचाने में चारों आपस में हाथ पकड़ लिया और चारों ही डूब गए. आसपास के लोग जुटे और बच्चों को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन इसके पहले उन्हें लोग बाहर निकाल पाते चारों ने तालाब में दम तोड़ दिया.

मीनापुर के रामपुर हरि में एक मां-बाप का पूरा परिवार उजाड़ गया. रामपुर हरि गांव के गरीबन मंडल के तीन बच्चे बागमती की पुरानी धारा में डूब गए. जिनमें उसकी दो बेटियां मुस्कान 10 साल और शिवानी 8 साल है जबकि बेटा अभिषेक 12 साल है. यह तीनों मीनापुर के छपरा स्कूल में छपरा स्कूल में पढ़ते थे.जानकारी के मुताबिक गरीबन मंडल पंजाब में मजदूरी करता है और उसकी पत्नी काली देवी आज किसी काम से शहर गई थी. इसी बीच तीनों बच्चे गांव से गुजरने वाले बागमती की पुरानी धारा में नहाने चले गए और खनन विभाग की लापरवाही के शिकार हो गए.

जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा राहत प्रावधानों के तहत मुआवजा की राशि दी जाएगी.डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा है कि सभी मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की राशि दी जाएगी. त्योहारों के मौसम में 8 मासूमों की जान जाने से पूरे जिले में गम का माहौल कायम हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.