कोशी पुलिस महकमे में डीजीपी के अचानक पहुँचने से हडकंप
खगड़िया से सहरसा-सुपौल पहुंचे डीजीपी, कई थानों का किया औचक निरीक्षण, SP के साथ की बैठकें.
कोशी पुलिस महकमे में डीजीपी के अचानक पहुँचने से हडकंप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार दौरे पर हैं. वो थाने थाने पहुँच कर निरीक्षण कर रहे हैं.अपराध नियंत्रण में थाने की अहम् भूमिका होती है इसलिए बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने से पहले अचानक डीजीपी थाने पहुँच जाते हैं. अचानक डीजीपी के थाने में पहुँचने से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है.दरअसल, डीजीपी का कहना है कि थांने के कामकाज से ही पता चल जाता है कि ऊपर के अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं.
बुधवार की देर रात डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय खगड़िया के मानसी थाने पहुँच गए.घंटे भर थाने की डायरी का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी जरुरी निर्देश देकर निकल गए. लेकिन अगली सुबह यानी गुरुवार की सुबह सहरसा के सदर थाने में डीजीपी नजर आये. अचानक डीजीपी के थाणे पहुँचने की खबर पाकर दौड़े दौड़े डीआइजी और एसपी साहब थाना पहुँच गए.थाने से सीधे डीजीपी पहुँच गए जिला पुलिस मुख्यालय.जिला पुलिस मुख्यालय में जिले के तमाम डीएसपी, एसपी और डीआइजी के साथ डीजीपी की बैठक चल रही है. अपने पुलिस अधिकारियों की एक एक करतूत से परिचित डीजीपी ने जब सवाल जबाब शुरू किया तो सबको सांप सूंघ गया.थानेदार क्या कर रहा है, कौन डीएसपी भ्रष्टचार में लिप्त है, डीजीपी साहब को सबकुछ ऐसे पता है,मानों सबके पीछे ख़ुफ़िया आगा रखा हो.
दोपहर के पहले ही डीजीपी साहब खगड़िया ,सहरसा का जायजा लेकर सुपौल पहुँच गए. सुपौल में भी तमाम अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. कानून व्यवस्था की समीक्षा हो रही है.डीजीपी एसपी से लेकर डीएसपी सबकी खिंचाई कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार यहाँ से डीजीपी अररिया, पूर्णिया और कटिहार तक पहुचेगें.डीजीपी के इस दौरे से पुलिस महकमे में खलबली मची है. हर जगह पुलिस वाले चौकस नजर आ रहे हैं. जो सतर्कता अभी पुलिस महकमे में दिख रही है, वह तस्वीर भरोसा जगानेवाली है.भ्रष्ट और निक्कमे पुलिसवालों की पतलूनें गीली हो रही हैं तो कर्मठ और ईमानदार पुलिसवालों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
Comments are closed.