प्याज का भरपूर स्टॉक, 16 रू किलो प्याज बेंच रहे हैं पासवान जी
सिटी पोस्ट लाइव : प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज और आलू का दाम साल में तीन-चार महीने के लिए कभी ऊपर और कभी नीचे जाता है. इस साल पूरा पटना डूबा हुआ था.यही स्थिति नासिक में भी रही, जहां प्याज की उपज सबसे ज्यादा होती है.उन्होंने कहा कि अभी उनके मंत्रालय के पास 25 हजार टन प्याज का स्टॉक है. जिन-जिन राज्यों ने प्याज मांगा हमने दिया है. जो भी राज्य हमसे प्याज लेना चाहेंगे तो हम 16 रुपये में देंगे और वो 23 रुपये में बेचेंगे.पासवान ने कहा कि प्याज पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है जरुरत है राज्य सरकारों को केंद्र सरकार से लेकर लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचाने की.
रामविलास पासवान ने समस्तीपुर लोक सभा उपचुनाव को लेकर कहा कि वो गुरूवार को सुशील मोदी के साथ प्रचार करने समस्तीपुर जाएंगे. चिराग पासवान पहले से ही चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं.उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव में सभी सीटें एनडीए जीतेगी.
पासवान ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जो फैसला आएगा वो सबको मान्य होगा.हमारा स्टैंड पहले से क्लीयर है, आगे भी हमारे स्टैंड में कोई बदलाव नहीं होगा.न्यायालय पर सबको विश्वास होना चाहिए,और जो भी फैसला आए सबको मानना चाहिए.
Comments are closed.