City Post Live
NEWS 24x7

खटारा इंजन की सरकार बन गयी है रघुवर सरकार : कांग्रेस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

खटारा इंजन की सरकार बन गयी है रघुवर सरकार : कांग्रेस

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की डबल इंजन वाली सरकार पर तंज कसते हुये कहा है कि यह खटारा इंजन वाली सरकार बन गई है, जिसने पांच सालों में झारखंड का विकास करने के बजाय कबाड़ा कर दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ ने बुधवार को कहा कि खटारा इंजन की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। कानून व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था तक लचर है। जनता कराह रही है। युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। राज्य से पलायन बदस्तूर जारी है। तौसीफ ने कहा कि खटारा इंजन वाली रघुवर सरकार ने अधिकारियों को राज्य के खजाने से पैसा गबन करने की ट्रेनिंग दी है। इसका उदाहरण पिछले दिनों में गुमला में देखने को मिला है। जिला के स्वच्छता समिति के खाते से 1.16 करोड़ रुपये की राशि शौचालय निर्माण किए बगैर फर्जी हस्ताक्षर से इंडियन बैंक गुमला ब्रांच से निकाला गया। इस फर्जी निकासी में सरकार के संरक्षण में आला अधिकारी के अलावा निचले स्तर के अधिकारी की संलिप्तता साफ झलक रही है। उन्होंने ने कहा कि खटारा इंजन की रघुवर सरकार एक तरफ दावा करती है कि राज्य में शौचालय निर्माण का टारगेट पूरा कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों के मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर पैसा निकाल कर अपनी ही सरकार के शौचालय निर्माण कार्यक्रम का भंडाफोड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तो राज्य का और भी बुरा हाल है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की दुर्दशा पर तो हाईकोर्ट ने मंगलवार को कड़ी टिप्पणी की है। कहा है कि जरूरत पड़ी तो रिम्स की अव्यवस्था की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। पांच सालों में पारा शिक्षकों को अपने जायज अधिकार के लिए आए दिन सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते हुए देखा गया। माइंस विभाग पर माफियाओं का कब्जा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के नाम पर रघुवर दास केवल ढिंढोरा पीट रहे हैं। प्रति एकड़ 5000 रुपये देने की बात करने वाली रघुवर सरकार एक भी किसान को जिनके पास पांच एकड़ 10  एकड़ जमीन है, उसके हिसाब से पैसा नहीं दिया है। तौसीफ ने कहा कि रघुवर सरकार ने पांच सालों में कई घोटाले किए हैं, जिस तरह से झारक्राफ्ट का सीएजी के ऑडिट के बाद घोटाला उजागर हुआ था, उसी तरह से अगर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं मोमेंटम झारखंड जैसे आयोजनों का सीएजी द्वारा ऑडिट होता, तो सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ जाता। कांग्रेस ने सीएजी से पूर्व में कई बार अनुरोध किया है कि स्किल डेवलपमेंट एवं झारखंड मोमेंटम आयोजन का भी ऑडिट किया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी झारखंड की जनता के सामने चुनाव से पहले आ सके। लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार ने ऑडिट नहीं होने दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.