राजीव गांधी ईमानदार, भ्रष्ट लोगों ने उनके नाम से पैसे खाएं : राज्यपाल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल ने कहा कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी ने नहीं किया है. उनका नाम लोगों ने सिर्फ अपनी रोटी पकाने के लिए लिया है. राज्यपाल मालिक ने कहा है कि राजीव गांधी एक ईमानदार व्यक्ति थे. लेकिन उनके साथ कई भ्रष्ट लोग थे, जिन्होंने बोफोर्स तोप खरीद में राजीव के नाम पर खूब पैसे खाएं.
पटना के मौर्या होटल में आयोजित शिक्षा जगत से जुड़े एक कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को ये बयान दिया है. उन्होंने कहा की राजीव गांधी का नाम उनके नजदीकियों ने ही फंसाया है लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. बता दें बोफोर्स तोप सौदे को लेकर 1980 के दशक में देश की राजनीति में भूचाल आ गया था. 1989 में कांग्रेस को इसकी वजह से अपनी सत्ता तक गंवानी पड़ी थी. इस मामले में आरोपी इटली के बिजनसमैन ओत्तावियो क्वात्रोकी की गांधी परिवार से बेहद नजदीकी थी. ऐसे में बिहार के राज्यपाल का ये बयान काफी चौंकाने वाला है.
राज्यपाल ने स्कील डेवलपमेंट को लेकर भी कई खुलासे किये, उन्होंने कहा कि आज स्किल डेवलपमेंट के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. लोगों ने इसे अपना घंधा बना लिया है इसके लिए इनपर नकेल कसने की जरूरत है. कौशल विकास के नाम पर जालसाजी को रोकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते रोजगार संकट से निपटने के लिए वोकेशनल एजुकेशन को प्राथमिकता देनी होगी, तभी युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का मौका मिल पायेगा.