एकता दिखाने के लिए हुआ था जुटान, लेकिन कर दिया मतभेद उजागर
तेजस्वी यादव ने BJP पर बोला हमला- 2019 के लोकसभा चुनाव में हम हारे नहीं, बल्कि हराए गए हैं.
एकता दिखाने के लिए हुआ था जुटान, लेकिन कर दिया मतभेद उजागर
सिटी पोस्ट लाइव : डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के बापू सभागार में कहा कि, “लालू यादव शेर हैं. किसी की गीदड़ भभकी से नहीं डरते. नीतीश कुमार के लोग यह अफवाह फैलाने में लगे हैं कि, हम अंदर ही अंदर बीजेपी से संपर्क में हैं. जब हमारे पिता ने सांप्रदायिक शक्तियों से कभी कोई समझौता नहीं किया, न झुकने का काम किया, तो हमारे अंदर भी लालू जी का ही खून है. हम वचन देते हैं, ना कभी झूकेंगे और ना ही कोई समझौता करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में हम हारे नहीं, बल्कि हराए गए हैं.”
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि पटना नगर निगम में घोटाला किया गया है. यह घोटाला 300 से 400 करोड़ का है. उन्होंने पूछा कि, नगर आयुक्त को डेढ़ महीने पहले संन्यास क्यों लेना पड़ता है. 15 साल में नीतीश सरकार ने यही विकास किया है. नगर आयुक्त, कमिश्नर, सीएम सबने आखिर नगर निगम में ध्यान क्यों नहीं दिया. इस मामले की जांच होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि सीएम को इस्तीफा देने की जरूरत है. राजद नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करता है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता अपना-अपना ईगो कम करें. अपना ईगो छोड़कर सभी एकजुट रहें और साथ मिलकर जहां हैं, वहां मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है. भारत माता की जय के साथ-साथ आरक्षण माता की जय बोलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता 2020 का विधानसभा चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग करेंगे.
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने मंच से कहा, अच्छा हुआ जो हम सभी एक मंच पर एक साथ बैठे हैं, नहीं तो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महागठबंधन ऐसे एक साथ कभी नहीं बैठा. लोहिया जी की पुण्यतिथि के बहाने ही सही, महागठबंधन ने एकजुटता दिखाई. ये बहुत जरूरी था. कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि, राम मनोहर लोहिया का आंदोलन तब की बौराई हुई सत्ता के खिलाफ था. जाहिर है उन्होंने अपनी ही पार्टी के शासनकाल को बौराया हुआ बता दिया. सांसद अखिलेश सिंह ने कहा किये बात दीगर है कि वो आज उसी कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महागठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया अपने समय में विरोधियों को एकजूट रखते थे, इसलिए हमें अपने विचार को मजबूती से रखने की जरूरत है. आज के समय में लोहिया की जरूरत है. आज सत्ता विरोधी निराश हैं, लेकिन सड़क पर नहीं आते हैं, यह चिंता का विषय है. मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सभी को त्याग करने की जरूरत है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इशारों में तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि अपने बारे में नहीं बल्कि गठबंधन के साथियों को बिहार और देश के बारे में सोचने की जरूरत है. हम अपना ईगो छोड़ेंगे तब जाकर महागठबंधन बिहार और केंद्र की सत्ता की तरफ बढ़ेगा.
Comments are closed.