City Post Live
NEWS 24x7

सभी विद्यालयों के बच्चों को फुल शर्ट और पैंट में स्कूल आने का निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

  सभी विद्यालयों के बच्चों को फुल शर्ट और पैंट में स्कूल आने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की  राजधानी में डेंगू के डंक का कहर जारी है. दो हजार से ज्यादा लोग डेंगू से ट्रस्ट हो चुके हैं. ऐसे में पटना जिला प्रशासन के हाथ-पावं फूलने लगे हैं. पटना के डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों के बच्चों को पूरे शरीर को ढ़कने वाले ड्रेस यानी फुल ड्रेस में स्कूल आने का निर्देश जारी किया है. इस संबंध में डीएम ने सभी निजी और सरकारी स्कूल के प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिया है.

पटना के डीएम ने सभी स्कूलों के प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वे स्कूल के बच्चे के ड्रेस कोड यानी हाफ शर्ट और हाफ पैंट जाने की वैधता को तत्काल खत्म करें. डीएम ने कहा है कि 14 अक्टूबर से बच्चों को पूरे शरीर को ढकने वाले स्कूल ड्रेस यानि फुल शर्ट एवं फुल पैंट पहना कर विद्यालय भेजने हेतु सभी अभिभावकों को सूचित करें.

डीएम ने स्कूल परिसर के अंदर एवं बाहर की जगह को साफ सुथरा रखें जाने और जमा पानी गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का नियमित छिड़काव कराने का निर्देश दिया है. कुमार रवि ने सभी अनुमंडल के एसडीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि पूरी राजधानी दस दिनों से भीषण जल जमाव का संकट झेल रही थी. अभी भी शहर के कई ईलाकों में जल जमाव जारी है. ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फ़ैलाने की संभावना है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्देश जारी किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.