डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश को लूट रही : बाबूलाल मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: एक फरवरी 2001 को हुए तपकारा गोलीकांड के 18 साल बाद शनिवार को पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी तपकारा पहुंचे, जहां बारिश के बीच उन्होंने अपनी जनदेश यात्रा की शुरूआत की। तपकारा बाजारटांड स्थित मैदान में आयोजित जनदेश यात्रा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तपकारा गोलीकांड महज एक दुर्घटना थी, सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश को लूट भी रही है और लूटा भी रही है। हाथी उड़ाते-उड़ाते मुख्यमंत्री ने नौ सौ करोड़ रुपये उड़ा दिये। राज्य में उद्योग-धंधे व व्यवसाय नष्ट हो गये। हमेशा हेलीकॉप्टर से घूमने वाले राज्य के मुखिया किसानों के बीच सड़क मार्ग से घूम रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्या को ही समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। मरांडी ने कहा कि पांच साल में एक भी गांव में किसानों को पानी नहीं मिला। गरीबों के बच्चे कैसे पढेंगे, सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है, तो हम हर किसान के खेत में पानी पहुंचायेंगे। गरीब का बच्चा भी बेहतर शिक्षा मिल पायेगा और प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कर गावों को स्वस्थ बनाया जायेगा। झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि राज्य में झाविमो की सरकार बनती है, तो राज्य में जितने भी लोगों पर देशद्रोह के आरोप लगे हैं, उन सारे मुकदमों को समाप्त कर दिया जायेगा जल, जंगल जमीन आपका है, उसे कोई छीन नहीं सकता है।
Comments are closed.