City Post Live
NEWS 24x7

आलू भरी बोरियों के बीच ट्रक में छिपाकर रखी थी 50 लाख की विदेशी शराब

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आलू भरी बोरियों के बीच ट्रक में छिपाकर रखी थी 50 लाख की विदेशी शराब

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब माफिया शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. वो शराब तस्करी  के अजीबो-गरीब तरीके निकाल रहे हैं.पुलिस लगातार शराब की खेप पकड़ रही है लेकिन तस्कर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को सीवान  में भी शराब की एक ऐसी ही खेप पकड़ी गई है जो आलू की बोरियों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी. जिले के SP नवीन चंद्र झा की गुप्त सूचना  पर गुठनी पुलिस ने करीब 50 लाख मूल्य के विदेशी शराब जप्त की.

दरअसल ट्रक में भरी आलू की बोरियों के बीच छिपाकर यह शराब लाई जा रही थी. गुठनी पुलिस ने बिहार-यूपी के बॉर्डर श्रीकरपुर चेक पोस्ट से शराब से लदी बड़ी ट्रंक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  ट्रक ड्राइवर का नाम मुनेश कुमार है जो सोनीपत जिला का रहने वाला है. आलू की बोरियों की आड़ में करीब 500 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी. इसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है.

सीवान SP को सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की बड़ी खेप सीवान लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में यूपी से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने पुलिस टीम को देखा तो ट्रक को रोड के साइड में खड़ा करने लगा. तभी पहले से सतर्क पुलिस ने ट्रक के पास जाकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रक ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि वह शराब की खेप सीवान ले जा रहा रहा था. फिलहाल गुठनी पुलिस ट्रंक को थाने ले गई है और कागजात के आधार पर जांच में जुट गई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ट्रक किसका है और शराब माफिया  कौन है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि सीवान में यह शराब किसे डिलवरी किया जाना था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.