कटिहार में हादसाः ट्रेन के इंजन में आया करंट, रेलकर्मी की गयी जान
सिटी पोस्ट लाइवः कटिहार से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक रेलकर्मी की जान चली गयी है। दरअसल कंपलिंग के दौरान ट्रेन के इंजन में करंट आ गया जिससे रेलकर्मी की जान चली गयी। मामले में गनीमत यही रही कि पूरी ट्रेन करंट के प्रवाह में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था और सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलकर्मी जयदेव लाल बांसफोर दिल्ली की ओर जाने वाली नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के विद्युत इंजन का कॉपलिंग जोड़ रहे थे।
इसी क्रम में ट्रेन के इंजन के किसी ऐसे भाग को उसने छू दिया जहां पर पहले से करंट प्रवाह हो रहा था। जिससे वह वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा. बाद में रेलकर्मी को आनन-फानन में रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जयदेव को मृत घोषित कर दिया। रेलकर्मी जयदेव लाल बांसफोर कटिहार में ट्रेन निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत पर रेलकर्मियों में आक्रोश है। घटना को लेकर डीआरएम रविन्द्र कुमार ने भी जांच का आदेश दिये है।
Comments are closed.