City Post Live
NEWS 24x7

थाने की बैरक में सिपाही टकरा रहे जाम से जाम, विडियो वायरल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

थाने की बैरक में सिपाही टकरा रहे जाम से जाम, विडियो वायरल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर  जिले में शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाने वाला एक विडियो वायरल हुआ है. सबसे ख़ास बात ये है कि नशाबंदी का माखौल उड़ानेवाले कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस वाले हैं.यह वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो सिपाही खाना खाने के दौरान शराब की पैग बनाते दिख रहे है. बड़े ही मजे से जाम से जाम टकरा रहे हैं. सबसे ख़ास बात ये है कि सामने ही थानाध्यक्ष बैठ हुए है.

यह वीडियो जिले के हसनपुर जीआरपी थाना बैरक की बताई जा रही है. गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद रेल एसपी अशोक कुमार ने मामले की जांच का आदेश रेल डीएसपी स्मिता सुमन को दे दिया है. सूत्रों के अनुसार यह वीडियो चार दिन पूर्व दुर्गा पूजा के दौरान बनाया गया है.वीडियो में हसनपुर स्टेशन स्थित जीआरपी के थाना बैरक में बिछावन पर थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह लेट कर अन्य पुलिस कर्मियों को कांड से संबंधित कार्रवाई को लेकर कुछ बता रहे हैं.

गेट की ओर टेबल पर सिपाही मनोज कुमार व नागमणि खाना खा रहे हैं . नागमणि नामक सिपाही गमछा-गंजी पहने हुए टेबल के नीचे से शराब की बोतल निकालता है.बोतल थोक कर  खोलता है और फिर अपना और साथ में खाना खा रहे सिपाही का पैग बनाता है.फिर दोनों एक झटके में पूरा गलास गटक जाते हैं.सिपाही शराबबंदी में शराब का आनंद चोरी-चुप्पे नहीं बल्कि कई लोगों की मौजूदगी में ले रहे हैं. जाहिर है उन्हीं में से किसी एक ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.