पटना समेत पुरे सूबे में डेंगू का कहर, कई पुलिसकर्मी भी तेज बुखार की चपेट में
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है. जैसे-जैसे जलजामाव वाले इलाकों से पानी निकल रहा है वहां डेंगू, मलेरिया और डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जलजमावके कारण दूषित पानी से बच्चों को डायरिया और पेट खराब की शिकायत लगातार आ रही है. पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के ओपीडी में 70 मरीज पहुँच चुके हैं. इनमें अधिकांश पेट खराब और बुखार से पीड़ित हैं. यहां आने वाले ज्यादा मरीज बाजार समिति, पुनाईचक, गोला रोड वाले ईलाकों के हैं, जहाँ सबसे ज्यादा जल-जमाव हुआ है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ अबतक 800 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आये हैं. सूत्रों के मुताबिक़ इससे ज्यादा डेंगू के मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं.राजधानी में जल जमाव के दौरान काम करनेवाले पुलिसकर्मी भी डेंगू के प्रकोप से नहीं बच पाए हैं. गुरुवार को तेज बुखार की चपेट में आने से एसपी सिटी सेंट्रल विनय तिवारी समेत कई पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ गई. अलग-अलग अस्पतालों में इन पीड़ितों का इलाज कराया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक तेज बुखार से पीड़ित सिटी एसपी का इलाज ईजीआईएमएस में कराया जा रहा है. पुलिस लाइन में तैनात दो दारोगाओं मुकेश कुमार और गजेंद्र की भी हालत तेज बुखार से बिगड़ गई है. प्रारंभिक जांच में दोनों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. कई अन्य पुलिसकर्मी भी वायरल की चपेट में बताए गए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अबतक किसी पुलिसकर्मी को डेंगू से बीमार होने की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
Comments are closed.