City Post Live
NEWS 24x7

मेडिकल कैंप से प्रभावित लोगों को मिल रही राहत, सुविधाओं की हो रही तारीफ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मेडिकल कैंप से प्रभावित लोगों को मिल रही राहत, सुविधाओं की हो रही तारीफ

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी के निकल जाने के बाद अब जल जनित बीमारियों से स्थानीय लोगों को बचाए रखना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजेंद्र नगर कंकड़बाग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 24 मेडिकल कैंप लगाए हैं। इन कैंपों में लगभग 100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें डॉक्टर और फार्मेसिस्ट शामिल हैं।विभाग ने आयुष चिकित्सकों को भी इन विशेष कैंपों में तैनात किया है। पटना के विभिन्न प्रखंडों से भी बुलाकर कर्मचारियों को मेडिकल कैंपों में तैनात किया गया है।

इन शिविरों में चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ पारासिटामॉल, ओआरएस और दूषित जल को साफ करने की दवा के अलावा कई महत्वपूर्ण दवाईयां लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जलजमाव प्रभावित लोगों ने बताया कि शिविर में विभाग की ओर से अच्छी सुविधा है और यहां दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

मनेर से आई डॉ निभा पॉंडेय ने बताया कि यहां एक दिन में लगभग 500 मरीज आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि कैंप में चमड़े की बीमारी आंखों में जलन से ग्रसित लोग ही ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में विभाग की ओर से तीन दिनों के लिए कैंप लगाए गए हैं लेकिन स्थिति को देखते यह आगे भी लगाया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.