City Post Live
NEWS 24x7

देश के 49 हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में दर्ज केस के मामले में नया मोड़

एसएसपी ने मुकदमे को ठहराया गलत, सुधीर ओझा के खिलाफ हो सकती है पुलिसिया कारवाई .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

देश के 49 हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में दर्ज केस के मामले में नया मोड़

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  मुजफ्फरपुर में 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज करने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कोर्ट के आदेश पर सदर थाने में दर्ज मामले को मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने जांच के बाद गलत ठहरा दिया है. एसएसपी ने अधिवक्ता सुधीर ओझा के खिलाफ गलत मामला दर्ज कराने को लेकर अभियोजन को आदेश भी दे दिया है.दर्जनों सेलिब्रिटीज की सांस अटका देनेवाले अधिवक्ता सुधीर ओझा पर अब कार्रवाई की तलवार लटक गई है.

गौरतलब है कि मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणिरत्नम और अपर्णा सेन सरीखे कई हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 49 नामी लोगों के खिलाफ 3 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया था. स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से 2 महीने पहले दायर याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्यकांत तिवारी के आदेश के बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

देश के 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हो जाने को लेकर पुरे देश में खलबली मच गई थी.लेकिन अब मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा मामले को गलत ठहरा दिए जाने के बाद अब अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं.अब सबकी नजर आगे की पुलिसिया कारवाई पर टिकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.