City Post Live
NEWS 24x7

पानी से तबाह पटना के लोग सरकार से मांग रहे हैं मुवावजा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पानी से तबाह पटना के लोग सरकार से मांग रहे हैं मुवावजा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना पिछले 8 दिनों से पानी में डूबा हुआ है.पिछले पांच दिनों से राहत बचाव कार्य और तीन दिनों से जल निकासी का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. लेकिन आज भी राजेंद्र नगर ईलाके में चार फीट पानी जमा है. अभी भी लाखों घर, सैकड़ों अपार्टमेंट्स पानी में डूबे हुए हैं.लोग अपने ही घरों में कैद हैं.घर में पानी घुसाने से उनका सबकुछ बर्बाद हो गया है. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वगैर बिजली-पानी के उन्होंने सरकार के बिसलेरी बोतल के सहारे 8 दिन तो काट लिए लेकिन जब पानी निकलेगा तो अपने घर को कैसे संभालेगें.

जिन लोगों के घर पानी में डूबे हैं, उनका बीएड, सोफे, टीवी, फ्रीज़ और सारे इलेक्ट्रिक उपकरण पानी में बर्बाद हो चुके हैं. उन्हें घर में फिर से रहने के लिए कम से कम दो लाख रुपये का खर्च करना पड़ेगा. कहाँ से आएगा ये पैसा? अब लोग सरकार से मुवावजा की मांग करने लगे हैं.लोगों का कहना है कि राहत सामग्री पहुंचा कर सरकार ने उन्हें भूखे प्यासे मरने से तो बचा लिया लेकिन उनकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए उन्हें मुवावजा मिलनी चाहिए.गौरतलब है कि राजेंद्र नगर ईलाके के सारे घर पानी में डूबे हुए हैं.हजारों गाड़ियाँ डूब गई हैं.

सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिनका घर एक मंजिला है और वो पूरी तरह डूब चूका है. अपने सामनेवाले बहुमंजिली ईमारतों में अपने पड़ोसियों के घर पर शरण लेकर अपने घर की रखवाली कर रहे हैं. उनका कहना है कि चोरी के डर से वो घर छोड़कर नहीं जा रहे हैं.घरों में चोरी की अफवाह से लोग एकबार फिर से अपने उन घरों में लौटने लगे हैं, जो अभीतक पानी में डूबे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.