भागलपुर के पूर्व डीडीसी प्रभात कुमार सिन्हा के घर पर CBI ने चिपकाया इश्तेहार.
सिटी पोस्ट लाइव : सृजन घोटाले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीबीआई लगातार इस घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कारवाई कर रही है. जांच एजेंसी ने आरोपी अधिकारियों पर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है.बीपीएससी के पूर्व सचिव प्रभात कुमार सिन्हा के खाजपुरा इलाके में स्थित घर पर सीबीआई ने इश्तेहार चिपकाया दिया है.
गौरतलब है कि सृजन घोटाले के समय प्रभात कुमार सिन्हा भागलपुर के डीडीसी के पद पर तैनात थे.सृजन घोटाले में आरोपी प्रभात कुमार सिन्हा फरार चल रहे हैं. इसको लेकर सीबीआई ने अब उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया है.सीबीआई सूत्रों के अनुसार अगर आरोपी ने तुरत सरेंडर नहीं किया तो उनके घर की कुर्की जप्ती की जायेगी.
Comments are closed.