पटना को पुनपुन नदी से खतरा, पटना-गया रेल रूट पर परिचालन ठप.

City Post Live

पटना को पुनपुन नदी से खतरा, पटना-गया रेल रूट पर परिचालन ठप.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से  पुनपुन नदी उफान पर है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना  जिले में पुनपुन-परसा बाजार के बीच बने रेल पुल पर बाढ़ का पानी आने के कारण पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. बिहार शरीफ-वेना के बीच रेल पुल पर बाढ़ का पानी आने के चलते रेल यात्रा प्रभावित हुई है और कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 63243/63249/63251/63257 पटना-गया मेमू,गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 53232 दानापुर-तिलैया सवारी गाड़ी,गाड़ी संख्या 53224/53223/53222 बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर सवारी गाड़ी,गाड़ी संख्या 53226/53225 बख्तियारपुर-गया-बख्तियारपुर सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.गाड़ी संख्या 53626/53629 गया-क्यूल-गया सवारी गाड़ी,गाड़ी संख्या 53630 गया-क्यूल सवारी गाड़ी भी रद्द कर दी गई है.

कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है .-गाड़ी संख्या 18626 (हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस) राजाबेरा-प्रधानखूंटा-झाझा-रामपुर डुमरा-बरौनी के रास्ते जाएगी.गाड़ी संख्या 12391 (राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस) राजगीर-बिहार शरीफ-दनियावां-फतुहा-पटना के रास्ते जाएगी.गाड़ी संख्या 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोसी एक्सप्रेस) बरौनी-झाझा-प्रधानखूंटा-राजाबेरा के रास्ते जाएगी.गाड़ी संख्या 13244 (भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस) सासाराम-आरा-पटना के रास्ते जाएगी.-गाड़ी संख्या 12365 (पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस) पटना-क्यूल-गया के रास्ते जाएगी.

Share This Article