बिहार से बीजेपी ने सतीश चंद्र दूबे को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, आज करेंगे नामांकन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है। लगातार इस एक सीट को लेकर कयास लगाये जा रहे थे, उम्मीदवार को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी। सस्पेंस खत्म करते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। सतीश चंद्र दूबे बिहार से राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया गये हैं। दूबे वाल्मिकी नगर के पूर्व सांसद हैं। बिहार की यह सीट देश के नामी वकील और राजद के राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी के निधन से खाली हुई थी। बीजेपी उम्मीदवार सतीष चंद्र दूबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। . बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने गुरुवार को उनको उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की.
गौरतलब है कि बिहार से राज्यसभा के लिए आरजेडी से चुने गए राम जेठमलानी का कार्यकाल वर्ष 2022 में खत्म होना था, लेकिन हाल ही में उनका निधन हो गया. लिहाजा इस सीट से जो भी नेता राज्यसभा के लिए चुना जाएगा, उसका कार्यकाल तकरीबन तीन साल का ही होगा.सतीश चंद्र दुबे बीजेपी के टिकट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में वाल्मिकीनगर से निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में यह सीट सहयोगी जनता दल यू के कोटे में चले जाने के कारण टिकट पाने से वंचित रह गए थे.
Comments are closed.