City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ पर राजनीति, कौन क्या कह रहा है, कौन है किसके निशाने पर?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बाढ़ पर राजनीति, कौन क्या कह रहा है, कौन है किसके निशाने पर?

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आई बाढ़  को लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. प्रेम कुमार ने बाढ़ के लिए कांग्रेस और आरजेडी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. प्रेम कुमार ने कहा कि  ‘ये सारा काम कांग्रेस और आरजेडी का किया धरा है.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने बिहार में राज किया है. इसी का नजीता है कि बिहार में आज ये हालात हैं. इसके लिए पूरी तरह से विपक्ष जिम्मेदार है.’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  बिहार के मौजूदा हालात के लिए जलवायू परिवर्तन को जिम्मेवार ठहरा दिया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन  के कारण बिहार में सूखा और अचानक भारी बारिश से ये वर्तमान हालात पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई में राज्य के 12-13 जिलों में बाढ़ आई. इससे गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया. ऐसे में अब अचानक हुई भारी बारिश की वजह से राजधानी पटना के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.

दूसरी तरफ जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने पूछा है कि अमेरिका में बाढ़ आई उसके लिए कौन जिम्मेदार है, मिडिल ईस्ट में बाढ़ आई उसके लिए कौन जिम्मेदार है?  मुंबई महानगरपालिका का बजट ₹70000 करोड़ है लेकिन वहां की भी स्थिति ऐसे ही है. लगे हाथों त्यागी ने ये भी कहा कि अगर बाढ़ के मुद्दे पर नीतीश कुमार को असफल कहा जा रहा है तो सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी मित्र पार्टी के भी कुछ लोग हैं जो कि विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं, मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि जलवायु परिवर्तन पर बहस की जरूरत है. जेडीयू नेता ने दावा किया कि पटना में पिछले 102 वर्षों में इतनी बारिश कभी नहीं हुई है.

सत्ताधारी दल चाहे जो भी सफाई दे लेकिन खुद उसके सहयोगी दल बीजेपी जिसके जिम्मे नगर विकास विभाग शुरू से रहा है, उसके नेता भी नीतीश सरकार को बिफल साबित करने में जुटे हैं. इतना ही नहीं बल्कि चल रहे राहत बचाव और जल निकासी कार्य का सारा श्रेय केंद्र सरकार खुद लेने में जुटी है.अमित शाह के पटना की बाढ़ पर किये गए ट्विट से साफ़ है कि नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदेश बीजेपी के चार नेताओं ने केन्द्रीय नेत्रित्व के ईशारे पर ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.