City Post Live
NEWS 24x7

पटना बाढ़: बिजली करेंट से चली गई इंजीनियरिंग के छात्र की जान

घरवालों की मदद के लिए पढ़ाई छोड़कर दिल्ली से पटना पहुंचा था इंजीनियरिंग का छात्र अथर्व .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना बाढ़: बिजली करेंट से चली गई इंजीनियरिंग के छात्र की जान

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले पांच दिनों से राजधानी पटना में बाढ़ और जल-जमाव का अभूतपूर्व संकट जारी है. इस बीच पटना के कंकड़बाग इलाके से एक बड़े हादशे की खबर आ रही है. दिल्ली में पढ़ाई कर रहे छात्र को जब पता चला कि उसका परिवार संकट में है, वो पटना पहुँच गया मदद के लिए. इंजीनियरिंग का छात्र जब घर के अंदर इंवर्टर का लाइन काट रहा था ,वह बिजली करेंट की चपेट में आ गया. बिजली के करेंट से उसकी जान चली गई.

मृतक छात्र का नाम अर्थव था और उसने इसी वर्ष दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था. खबर के अनुसार कंकड़बाग कॉलनी के  मलाही पकड़ी चौक के ई-सेक्टर के ई-79 में अथर्व किराये पर रहता था. उसके घर में तीन फुट पानी जमा है. पानी के कारण उसके घरवाले दूसरी जगह चले गये थे. शाम में वह घर देखने पहुंचा था. घर में डूबे इंवर्टर पर उसकी नजर गयी जिसका स्विच ऑन था. जैसे ही छात्र ने स्विच ऑफ करने की कोशिश की उसे जोर का झटका लगा और वह दूर जा गिरा. आसपास के लोग मौके पर जुटे और कंकड़बाग थाना और प्रशासन की मदद से छात्र को बाहर निकाला.लेकिन तबतक उसकी जान जा चुकी थी.

वह नोयडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था. उसके पिता डॉ. संजय एनएमसीएच के एड्स कंट्रोल विभाग में हैं. मां उमा वकील हैं.इसी साल श्रेय ने दिल्ली में एडमिशन लिया था. परिजन छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.