सातवें आसमान पर था नीतीश का गुस्सा, पत्रकार को हीं एबीसीडी पढ़ाने लगे
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार कल बहुत गुस्से में थे क्योंकि उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था। नीतीश कुमार नाराज थे उनकी भौहें तनी हुई थी क्योंकि उनसे सवाल पूछा जा रहा था. सवाल था कि 14 साल की सरकार ने क्या अपने शहर की बदइंतजामियों को बहाल रखा है. सवाल यह था कि क्या लोगों तक जो राहत पहुंचायी जा रही है वो पर्याप्त है. कई तरह के सवाल थे और सीएम नीतीश कुमार सवालों पर लगातार भड़क रहे थे.
सीएम खुद पटना में उन इलाकों की स्थिति जानने निकले थे जहां पर हालात ज्यादा खराब हैं. सीएम ने सैदपुर नाला और रामपुर नहर का निरीक्षण किया.खुद राहत सामग्रियों का निरिक्षण किया.घंटों जायजा लेने के बाद जब नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, पत्रकारों के सवाल उन्हें नागवार गुजर रहे थे. आखिरकार उन्हें गुस्सा आ गया और कहा-‘ चुप रहिए आपको एबीसीडी नहीं आती है”. उन्होंने मुंबई और दूसरी जगहों का उदाहरण दिया और कहा कि आप सिर्फ पटना में क्यों इंट्रेस्टेड हैं क्या मुंबई में पानी नहीं आता है. वहां बाढ़ जैसे हालात नहीं होते हैं. सीएम ने कहा कि लोगों तक राहत पहुंचाने के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं.
Comments are closed.