JDU नेता का BJP के मंत्री को सलाह, सावधान! नहीं तो आपको डुबो देगा मीडिया
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में जल जमाव से मची तबाही पर जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने बड़ा बयान दिया है. बयान ऐसा है जिससे लगता है कि वो बीजेपी के बचाव में हैं और नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. डॉक्टर आलोक कुमार ने ट्विट कर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आगाह किया है और सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री से कहा गया है कि पानी उतरने से पहले हीं तैयारी शुरू कीजिए वरना मीडिया की बरसात में आप डूब जाइएगा.
जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता रहे डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को यह सलाह देते हुए कहा है कि पानी कम होने के साथ ही डेंगू- चिकनगुनिया रोकने के उपाय पर काम शुरू कर दीजिए मंगल पांडेय जी…..नहीं तो पूरी मीडिया और विपक्ष बरसात भूल आप पे बरसना शुरू हो जाएँगे.उन्होंने आगे बिहार की अफशरशाही पर तंज कसते हुए लिखा है कि आप किसी पर विश्वास मत करिए,खासकर सीनियर अफसरों पर…वे सिर्फ़ मीटिंग करेंगे ऐक्शन नहीं.
अजय आलोक ने कहा कि आप की सक्रियता पर कोई शक नहीं हैं मंत्री जी.जाहिर है डॉक्टर आलोक को बीजेपी के नेताओं मंत्रियों से कोई शिकायत नहीं है बल्कि उन्हें अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है.गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अजय आलोक लगातार पार्टी और सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
Comments are closed.