City Post Live
NEWS 24x7

सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कैद में पटनावासी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कैद में पटनावासी

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में आफत की बारिश पिछले दो दिनों से लगातार जारी रहने की वजह से पटना शहर पटनावासियों के लिए एक कैदखाना बन गया है. शहर की सभी सडकों पर दो फीट से लेकर पांच-पांच फीट तक पानी भर गया है. सारी सड़कें भयानक नदियों में तब्दील हो गई हैं. आज राजधानी के किसी ईलाके में सड़कें नजर नहीं आ रही हैं. घर से पैदल तो निकल सकते हैं लेकिन गाडी लेकर निकलना खतरे से खाली नहीं है.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के अनुसार सोमवार को भी सूबे के कई जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने सुपौल अररिया किशनगंज मधेपुरा पूर्णिया सहरसा खगड़िया मुंगेर बांका भागलपुर  और कटिहार जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 12-20 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा की संभावना है .मौसम विभाग ने इसके अलावे कई जिलों समस्तीपुर वैशाली बेगूसराय जमुई मधुबनी दरभंगा लखीसराय  के लिए ऑरेंज वार्निंग भी जारी किया है जहाँ 7 से लेकर11 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है .पटना नालंदा भोजपुर बक्सर अरवल और जहानाबाद के लिए एलो वार्निंग दिया है जहाँ पर 7 से लेकर 11 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है.

आशियाना नगर से राजीव नगर नाला होते हुए पाटलिपुत्र की तरफ आना खतरे से खाली नहीं है.नाला रोड पर चार फीट पानी का बहाव है.पाटलिपुत्र कॉलोनी पूरी तरह से डूब चूका है. पाटलिपुत्र अल्पना मार्किट तक पानी भर चूका है.अब यह रोड मोटेरेबल नहीं है.सभी घरों में पानी घुस चूका है.गांधी मैदान ईलाके में गाडी से जाना खतरे से खाली नहीं है.कृष्णा नगर रोड नदी में तब्दील हो चूका है. बोरिंग रोड पर भी गाडी से जाना खतरनाक है. डाक बंगला चौराहा से लेकर कंकरबाग और  राजेन्द्र नगर ,कदमकुवां से लेकर बाज़ार समिति ईलाके में तो हाहाकार मचा हुआ है. हर जगह कमर से  लेकर सीने तक जल जमाव है.

पटना के ज्यादातर ईलाकों की बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने की वजह से पेय जल संकट गहरा गया है.खाने पीने की चीजों की किल्लत शुरू हो चुकी है. लोग भय से खाने पीने की चीजें अभी से जुटाने लगे हैं. बाज़ार से ब्रेड गायब हो गया है. फ़ास्ट फ़ूड के पैकेट्स खूब बिक रहे हैं. दूध की सप्लाई पूरी तरहसे कई ईलाकों में बाधित हो गई है.पटना सिटी में भी हाहाकार मचा हुआ है. कल से बिजली गायब है. लोग पीने के इए पानी को तरस रहे हैं. राहत बचाव के नाम पर केवल पानी में फंसे लोगों को NDRF और SDRF की तेअमें बाहर निकालने का काम कर रही हैं. कुछ जगहों पर नगर निगम ने फ्री लिट्टी-चोखा की व्यवस्था की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.