City Post Live
NEWS 24x7

मंत्रियों के बंगला में भी जल-जमाव, आम आदमी का जीवन बेहाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मंत्रियों के बंगला में भी जल-जमाव, आम आदमी का जीवन बेहाल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आफत की बारिश ने पटना में जो कहर ढाया है, उसकी तस्वीर भयानक है.पूरी राजधानी पानी-पानी हो गई है. राजधानी की कई इलाकों में घऱ में कमर तक पानी भर गया है. उनकी गाड़ियाँ पानी में डूब गई हैं. राजधानी के राजेन्द्रनगर,कदमकुआं,पाटलिपुत्र इलाके की स्थिति भयावह है. कई ईलाकों में कमर और सिने भर भर पानी बह रहा है.

राजधानी में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं जिनका घर पानी में डूब गया है, घर छोड़ने को मजबूर हैं. रात में हुई बारिश की वजह से सैकड़ों लोग घरों में फंस गए. सो रहे थे तभी पानी उनके बीएड पर पहुँच गया. किसी तरह से जान बचाकर वो अपने घर से बाहर भागे.सड़कों पर आवागमन भी लगभग ठप पर गया है. हालात ये हैं कि पटना में मुख्य सड़कों पर अब नावें चलने लगी हैं.

झमाझमबारिशसे पटना जलमग्न है. शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं. हालात ऐसे हैं कि कई मंत्रियों को घरों में जलजमाव हो गया है.पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के घर में दो से तीन फुट पानी लगा हुआ है. मंत्री काफी परेशानियों का सामना कर अपनी कार में बैठ सके. नए नाले बनने के बाद भी शहर में गंदे नाले के पानी से जलजमाव है.मुख्य सचिव के अनुसार जल जमाव और भी भीषण रूप धारण कर सकता है. जल स्टार बढ़ने से संकट बढ़ सकता है. मुख्य सचिव ने लोगों से और भी ख़राब स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.