पटना नगर निगम से नक्शा पास कराना मुश्किल
करोड़ो रुपये का सॉफ्टवेयर के जरिये लन्दन पेरिस की तर्ज पर नक्सा पास करने का दावा हुआ बिफल.
पटना नगर निगम से नक्शा पास कराना मुश्किल
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तमाम कोशिशों के वावजूद नगर निगम के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.मुख्यमंत्री एक महीना पहले एलान किया था कि अब एक सप्ताह के अंदर नक्शा पास हो जाएगा. नीतीश कुमार ने ये एलान हवा में नहीं किया था बल्कि इसके लिए उन्होंने नगर निगम को तमाम साधन संसाधन उपलब्ध कराया था. नक्शा पास करने के लिए सॉफ्टवेयर के लिए निगम ने 1.5 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किया था. 14 मार्च 2019 को ही इसका उद्घाटन भी हुआ था.ये दावा किया गया था कि अब लंदन और पेरिस के तर्ज पर एक सप्ताह में नक्सा की स्वीकृति दी जायेगी.
सच्चाई ये है कि आम आदमी हो या बिल्डर अपने घर और अपार्टमेंट का नक्शा पास कराने में उनके पसीने छुट रहे हैं.पिछले पांच माह में सिर्फ तीन नक्से पास हुए है जबकि आवेदन सैकड़ों आये हैं.एक मई से नक्सा के लिए आवेदन ही लिये जा रहे है.नगर निगम का चक्कर लगा रहे लोगों का कहना है कि नक्सा शाखा से नक्सा पास करना मैनुएल से ज्यादा पेचीदा हो गया है. मार्च से सितंबर के बीच राजधानी में नक्सा की स्वीकृति के लिए 36 आवेदन आए जिसमें सिर्फ 3 ही स्वीकृति के लिए आएं. बाकी 33 आवेदन अबतक पेंडिग है.
गौरतलब है कि नक्शा पास करने में हो रहे बिलम्ब को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़े निर्देश दिए थे. निगम ने समय से नक्शा पास कराने के नाम पर विश्वस्तरीय सॉफ्टवेयर तैयार करने का दावा भी किया.लेकिन आजतक निर्धारित समय सीमा के अंदर नक्सा को पास कराने में सफलता नहीं मिली है.
Comments are closed.