City Post Live
NEWS 24x7

रामलीला आयोजन पर रोक लगाकर फंस गया पटना जिला प्रशासन

डीएम कुमार रवि ने दी सफाई, कहा- रामलीला पर नहीं लगाया रोक, प्रशासन सहयोग को है तैयार .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रामलीला आयोजन पर रोक लगाकर फंस गया पटना जिला प्रशासन

सिटी पोस्ट लाइव : दशहरा के मौके पर होनेवाले रामलीला के लिए इसबार अनुमति नहीं देकर पटना जिला प्रशासन बुरा फंसा है. पटना में रामलीला आयोजन पर रोक लगानेवाला पटना जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. पटना डीएम ने प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी है कि रामलीला आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कोई रोक नहीं अगे है. प्रेस रिलीज के अनुसार मीडिया में भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है कि रामलीला कमेटी को उनकी परंपरिक रामलीला का आयोजन करने को लेकर जिला प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सफाई देते हुए कहा कि रामलीला आयोजन में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष सभी प्रशासनिक सहयोग दिया जाता है. इस वर्ष भी रामलीला आयोजन में जिला प्रशासन की तरफ से सभी अपेक्षित सहयोग रहेगा. डीएम ने रामलीला कमेटी को सुझाव दिया है कि पारंपरिक रूप से रामलीला का आयोजन किया जाए जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक सहयोग दी जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी समिति के लगातार संपर्क में हैं.

गौरतलब है कि श्री रामलीला महोत्सव एवं रावण वध समारोह समिति ने फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में इस बार रामलीला करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन सुरक्षा कारणों से इसके लिए सहमत नहीं हुआ. कमेटी पुराने स्थल पर जबतक  कार्यक्रम कराने को राजी हुई तबतक वृंदावन रामलीला मंडली ने दूसरी जगह का कार्यक्रम तय कर लिया था.जाहिर है इसी वजह से  समिति को इस बार रामलीला नहीं कराने का फैसला लेना पड़ा.

इस खबर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. गिरिराज ने कहा कि मुझे पता नहीं रामलीला गांधी मैदान में क्यों नही हो रहा है लेकिन मंचन नहीं होने से कई लोगों में नाराज़गी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये प्रभु श्री राम के चरित्र को दिखाया जाता है.गौरतलब है कि पटना पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रामलीला के मंचन के लिए यूथ हास्टल के आवंटन से इंकार कर दिया था. गांधी मैदान थाने ने भी प्रशासन को रिपोर्ट दी है कि यूथ हॉस्टल में रामलीला होने से शांति भंग होने की संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.