City Post Live
NEWS 24x7

RJD ने सहयोगियों से कहा- जिनको जहर खाना है खा लें, प्रसाद की तरह नहीं बंटेगी सीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

RJD ने सहयोगियों को कहा- जिनको जहर खाना है खा लें, प्रसाद की तरह नहीं बंटेगी सीट

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन की कलह आज सतह पर आ गयी है। अब बयान खुलकर दिये जा रहे हैं। आर पार वाली स्थिति है सहयोगी आमने सामने हैं और आक्रमण शुरू है। विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान आरजेडी ने किया है और इसके बाद महा-गठबंधन का कुनबा बिखर गया है। आरजेडी से नाराज महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेता तेजस्वी यादव पर हमला कर रहे हैं और अब आरजेडी ने इन हमलों का जवाब दिया है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सबको पता है कि बीजेपी से देश में कौन लड़ रहा है। मांझी के हाथ में आरजेडी ने पतवार दी थी नाव हीं डूब गयी। जितनी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वो चारों सीटें आरजेडी की पारम्परिक सीट रही है। तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो गया है चैथी सीट पर भी हो जाएगा। किसी को बांध कर नहीं रखा जा सकता।

उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को अगर जहर खाना पसंद है तो आरजेडी कुछ नहीं कर सकती। चेहरा चमकाने के लिए महागठबंधन के कुछ नेता अर्नगल बयान दे रहे हैं। आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे पास जनाधार वाले नेता हैं। जब जीतन राम मांझी की पार्टी में एक विधायक थे तब उनके बेटे को विधान परिषद में भेजा था। हमने अकेले लड़कर सरकार बनायी है। विधानसभा की सीट कोई भगवान का प्रसाद नहीं है कि उसे सबमें बांट दिया जाए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.