मुकेश सहनी ने भी छोड़ा महागठबंधन का साथ, बख्तियारपुर से मुकेश सहनी उतारेंगे अपना उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में महागठबंधन ताश के पत्तों की तरह ढह गया है। बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव महागठबंधन की सेहत के लिए हानिकारक साबित हुआ है। आरजेडी ने तीन विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है जबकि एक और विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान जल्द करने वाली है। आरजेडी के इस रूख से महागठबंधन के सहयोगी दलों में नाराजगी है। कांग्रेस, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी बेहद नाराज हैं। मुकेश सहनी ने साफ संकेत दे दिया है कि महागठबंधन टूट गया है।
मुकेश सहनी ने कहा है कि वे सिमरी बख्तियारपुर सीट से अपने प्रत्याशी उतारेंगे इसकी घोषणा वे जल्द करेंगे। तेजस्वी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता मनमर्जी कर रहे हैं और इससे यह माना जा सकता है कि महागठबंधन टूट गया है। इससे पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी अपनी नाराजगी जतायी है। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर महागठबंधन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। महागठबंधन तोड़ने वालों को जनता सबक सिखाएगी।
Comments are closed.