विधानसभा चुनाव का ऐलान : महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 24 को
सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों राज्यों में मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म होगा।
बता दें कि महराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटे हैं जबकि हरियाणा में 90 और झारखण्ड में 81 विधानसभा सीटे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है तो वही बीजेपी और शिवसेना के बीच इसे लेकर बात चल रही है।बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखण्ड तीनों ही राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है। बीजेपी के सामने चुनौती है कि उसे फिर से सत्ता में वापसी करनी है वहीं कांग्रेस भी उम्मीद लगाए बैठी है कि वह इन राज्यों को जीतकर अपने अंदर एक नया जोश पैदा करें
Comments are closed.