एफडीआई के विरोध में 24 सितंबर को संयुक्त मोर्चा की एकदिवसीय हड़ताल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: एफडीआई के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 24 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को बीसीसीएल के कोयला भवन के मुख्य द्वार पर सभा आयोजित की गई। सभा में बीसीसीकेयू , एआईटीयूसी, आईएनटीयूसी, सीटू, एचएमएस, एआइसीसीटीयू , एआईयूटीयूसी, मिलकर 24 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल ने 28 अगस्त को यह फैसला लिया है कि कोयला उद्योग में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश एफडी -1 किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से देश का कोयला उद्योग विदेशी पूंजीपतियों के पास चला जाएगा। इसका सीधा असर देश के आत्मनिर्भर उद्योग व्यवस्था पर पड़ेगा। बिजली उद्योग भविष्य में घोर संकट में चला जाएगा। इसके विरोध में धरना दिया जायेगा।
Comments are closed.