City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह ने बनाई नई पार्टी, 51 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह ने बनाई नई पार्टी, 51 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आने वाले साल 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी है. वहीं कई अन्य नेता जो किसी पार्टी में नहीं हैं, अलग संगठन बना रहे हैं. इसी कड़ी में कभी लालू यादव और नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाई है. जो आगामी विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएगी. पूर्व मंत्री ने बताया कि 32 प्रस्तावों पर घोषणा पत्र बना कर विधिवत तरीके  से ‘बिहार लेबर पार्टी’ बनाई गई है. वे खुद इस पार्टी के संयोजक हैं, जबकि आफताब आलम को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

बुधवार को अपने समर्थकों के बीच नई पार्टी की घोषणा करते हुए हिमराज सिंह ने बिहार विधानसभा कि 51 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने इसके लिए 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है. इसके तहत कटिहार जिले के कदवा विधानसभा से स्वयं हिमराज सिंह चुनाव लड़ेंगे जबकि प्राणपुर से आफताब आलम, बलरामपुर से दिलीप राय, कटिहार से पूनम अग्रवाल, बरारी से वकील वस्ती शेरशाहवादी प्रत्याशी होंगे. वहीं, पूर्णिया से अजय मित्रा, किशनगंज से नियमातुल्ला शेरशाहवादी और गया में वजीरगंज से तपन राणा के नाम की भी घोषणा कर दी गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.