मुंगेर : मरीज बनकर अस्पताल में भर्ती हुआ चोर, 15 दिनों तक करता रहा चोरी
सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो आपने चोरी की कई घटनाएं सुना और देखा होगा. जिसमें चोर घर में घुसकर चोरी करते हैं, पार्टी करते हैं. कई चोरियां तो बिना ताला तोड़े ही कर लेते हैं. लेकिन मुंगेर में एक चोरी की घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. जहां एक शख्स चोरी की नियत से पहले खुद को बीमार कहकर अस्पताल में भर्ती हुआ फिर 15 दिनों तक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा. मरीज का रूप धारण करने वाले इस चोर को बुधवार को सदर अस्पताल में मरीजों ने रंगे हाथों पकड़ा.
बताया जाता है कि इस चोर ने खुद को टीबी का मरीज बताया और अस्पताल में भर्ती हो गया. 15 दिनों तक इस शातिर चोर ने अस्पताल में अन्य भर्ती मरीजों का सामान और पैसा चोरी करता रहा. लेकिन बुधवार की अहले सुबह मरीजों ने उसे चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. उसके पास से चोरी के रूपये और मोबाइल बरामद हुए. लोगों ने चोर को सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्डों को सौंप दिया.
बताते चलें चोर का नाम प्रदीप यादव है जो लाल दरवाजा दुर्गा स्थान निवासी बताया जा रहा है. काफी दिनों से वार्डों के मरीजों द्वारा चोरी की शिकायत आ रही थी. एक दिन पुरुष सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स का भी मोबाइल चोरी हो गया था. लोगों ने जब प्रदीप की जांच की तो इस दौरान प्रदीप के पास से 4700 सौ रुपए नगद तथा नर्स का चोरी हुआ फोन तथा एक पेशेंट का चोरी हुआ फोन भी बरामद हुआ. चोर के पकड़े जाने की सूचना अस्पताल द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने प्रदीप यादव को हिरासत में ले लिया और अपने साथ कोतवाली ले गई.
Comments are closed.