आधी रात को नौबतपुर थाना पहुंच गये डीजीपी, अधिकारियों को दिये क्राइम कंट्रोल के सख्त निर्देश
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार की देर रात अचानक नौबतपुर थाना पहुंच गये। डीजीपी के आते ही थाने में हड़कंप मच गया। डीजीपी के साथ पटना एसएसपी गरिमा मालिक,सिटी एसपी अभिनव कुमार और फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे मौजूद थे। आपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खिया बटोर रहा पटना जिले के नौबतपुर थाने में पिछले कुछ महीनों में अपराध की इतनी घटनाएं हुई है कि खुद डीजीपी को इसकी जांच करने थाना पहुंचना पड़ा वो भी आधी रात को। डीजीपी ने पिछले कुछ महीनों में हुए आपराधिक वारदातों की फाइल देखी और उसपर अबतक क्या कार्रवाई की गई इस पर थानाप्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरीय पुलिस अधिकारियों से भी अपडेट लिया।
डीजीपी ने नौबतपुर थानाक्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी जताई और तमाम पुलिस कर्मियों को इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द अपराध पर कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए। करीब एक घंटे थाना में रहने के बाद डीजीपी पटना के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि पिछले अभी दो दिन पहले ही थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित बाजार में एक कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार को अपराधियो ने गोली मार दी थी इससे पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.