मोटर वाहन अधिनियम में राहत देना भाजपा का चुनावी एजेंडा : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से राज्य में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम में 3 माह तक राहत दिए जाने की घोषणा भाजपा का चुनावी एजेंडा के तहत उठाया गया कदम है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से संशोधित मोटर वाहन अधिनियम को पूरे देश में लागू करने से आम जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री राज्य में चुनावी अधिसूचना के पूर्व अपनी चुनाव एजेंडा के तहत नई मोटर वाहन एक्ट में तीन माह तक राहत देने की घोषणा कर जनता से सहानुभूति का वोट बंटोरना चाहती है, जिसे राज्य की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही मोटर वाहन एक्ट में दंड के प्रावधान निर्धारित हैं, जिसमें पुलिस की अवैध वसूली से आम लोग परेशान रहते थे और नई ट्रैफिक नियमावली को झारखण्ड की सरकार ने जिस अफरा-तफरी से लागू किया है, वह काफी निंदनीय है। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार अपनी दमनकारी नीति के तहत कार्य कर रही है। इस सरकार को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। आम जनता की गाढ़ी कमाई को छिनने के बाद परिवहन के नाम पर विकास के लिए राजस्व की वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा रघुवर सरकार को नई मोटर वाहन एक्ट में 3 माह तक राहत देने के बजाय इस नियमावली को पूरी तरह निरस्त करनी चाहिए थी, लेकिन चुनावी रणनीति अपनाते हुए वोट की राजनीति के तहत ऐसा कदम उठाया गया।
Comments are closed.