प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जबरन ली जा रहीं स्कूल बसें : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में झारखंड के निजी विद्यालयों के बसों को भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे छात्रों को परीक्षा के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी स्कूलों से जिला प्रशासन जबरन बसें ले रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के विधानसभा का उद्घाटन करने के लिए आने का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं लेकिन उन्हें इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस का भाड़ा और बस में डालने वाले ईंधन का भी जिला प्रशासन की ओर से कोई भुगतान नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले ही राज्य में सैकड़ों सरकारी स्कूल राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिए गए और अब जो छात्र निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं, उनको इस तरह से परेशान किया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि पारा शिक्षकों के हड़ताल की वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के हड़ताल के कारण बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा कर्मियों का भुगतान कई महीनों से नहीं हुआ है और सरकार उद्घाटन के नाम पर करोड़ों रुपए के होर्डिंग और बोर्डिंग मे खर्च कर रही है। राज्य के खाली खजाने को भरने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट का सख्ती से पालन करा कर आम जनता की गाढ़ी कमाई को जुर्माने के रूप में वसूलने का काम कर रही है। सरकार चुनाव जीतने के लिए केवल घोषणा और विज्ञापन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है भीड़ की हिंसा, भूख से मौत, किसानों द्वारा आत्महत्या, सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से राज्य सुर्खियों में है।
Comments are closed.