City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में अब दुधारू पशुओं का होगा बीमा, सरकार करने जा रही तैयारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में अब दुधारू पशुओं का होगा बीमा, सरकार करने जा रही तैयारी

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे बिमा आज के समय में हर चीज का होता है, लेकिन किसी बीमे से जानवरों के मालिक को फायदा पहुंचे ऐसा काम बिहार में जल्द शुरू होने वाला है. दरअसल सरकार बिहार में पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए दुधारू पशुओं के बीमा कराने की तैयारी कर रही है। इस योजना की शुरुआत इसी महीने होने के आसार हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं की आकस्मिक मौत होने पर पशुपालकों को होने वाली आर्थिक क्षति से बचाना है. राज्य में इस योजना को बिहार लाइव स्टॉक डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से लागू किया जाना है.

बिहार के पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार में पशुपालक ऐसे भी आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे में अगर दुधारू पशुओं की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उन्हें बड़ा नुकसान होता है. ऐसे में बीमा योजना से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार का मानना है कि आज अधिक दूध देने वाले पशुओं की कीमत अधिक होती है. आमतौर पर मामूली या किसी संक्रामक बीमारी से इनकी मौत होने के बाद पशु पालकों को भारी नुकसान होता है. सरकार इसी को देखते हुए अब दुधारू पशुओं को बीमा कराने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पिछले वर्ष ही इस योजना की रूपरेखा तैयार कर ली थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.