City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली की तरह दिखेगा पटना एअरपोर्ट,लोकल उड़ान की तैयारी जारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:( कनक कुमार )अब पटना एअरपोर्ट भी आनेवाले कुछ दिनों में दिल्‍ली एअरपोर्ट की तरह दिखेगा. पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम शीघ्र शुरू होगा. पटना एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल बनेगें .पटना एअरपोर्ट के निदेशक के अनुसार 1200 करोड़ रुपये की लगत से एअरपोर्ट का पूरा हुलिया बदल दिए जाने की योजना बन चुकी है. बिहटा एयरपोर्ट के के बारे में  उन्होंने बताया कि 2021 तक पटना एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन व बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य साथ-साथ पूरा होगा. पटना एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए उत्तर की ओर साढ़े सात एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है. इसके मिलने से 135 मीटर रन वे की लंबाई बढ़ जाएगी, जिससे बड़े विमान की लैंडिंग में परेशानी नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण की अनुमानित लागत 759 करोड़ से बढ़कर 1150 करोड़ हो गई है इसलिए प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी.उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर काम शुरू और 2021 तक सारे काम पुरे हो जायेगें. टर्मिनल भवन के विस्तारीकरण का काम शुरू होते ही चेक इन एरिया में प्रवेश करने का वर्तमान रास्ता बंद कर दिया जाएगा. नया रास्ता बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.यात्रियों को थोड़ा घूमकर जाना होगा. एयरपोर्ट के अंदर पीर अली पथ से प्रवेश करते ही बैरियर के पास से ही बाईं ओर बिहार हैंगर के रास्ते से होते हुए स्टैंड में खड़े विमान तक जाना होगा. बिहार हैंगर की ओर से रास्ता बनाए जाने के कारण यहां बनने वाले दो पार्किंग बे में एक का ही निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा.

विमानों की लोकल कनेक्टिविटी पर उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल दरभंगा से दिल्ली व बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू किए जाने का प्रस्ताव है. अगले चरण में पूर्णिया से भी सेवा शुरू किए जाने की संभावना है. दरभंगा एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद पटना एयरपोर्ट का लोड थोड़ा कम हो सकता है. कोहरे के दौरान विमानों का डायवर्जन कोलकाता के बजाय गया करने की मांग की गई है. चैंबर ऑफ कामर्स के प्रमुख पदाधिकारियों ने एअरपोर्ट निदेशक के साथ हुई बैठक में कई सुझाव दिए . एयरपोर्ट पर खराब पड़ी वेइंग मशीन को बदलने , हर मौसम में लैंडिंग सुविधा देने ,एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किये जाने , मेडिकल एयर लिफ्टिंग की सुविधा शुरू करने , पिक अप एंड ड्रॉप अप बस की सुविधा देने और  पटना से जयपुर, काठमांडू व बागडोगरा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने का सुझाव दिया. चैंबर ऑफ कामर्स के प्रमुख पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर ऐसा डिपार्चर हॉल की व्यवस्था किये जाने की मांग की  जहां से लैंडिंग व टेक ऑफ देखा जा सके. गया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की. इस बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के  पीके अग्रवाल, एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, विशाल टेकरीवाल, मोती लाल खेतान, सुभाष कुमारी पटवारी, शशि मोहन, उत्पल सेन, पीएन पांडेय, रंजीत प्रसाद सिंह बैठक में मौजूद थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.