City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी को मांद से बाहर निकालने वाले नेता को नरेन्द्र मोदी से डर क्यों लगता है?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी को मांद से बाहर निकालने वाले नेता को नरेन्द्र मोदी से डर क्यों लगता है?

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव को अज्ञातवास के दौरान उन्हें मांद से बाहर निकलकर सड़क पर संघर्ष करने की सलाह देने वाले आरजेडी नेता शिवांनंद तिवारी ने आज खुलासा किया है कि उन्हें नरेन्द्र मोदी से क्यों डर लगता है। दरअसल सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए शिवानंद तिवारी ने यह भी बताया कि वे जब जेडीयू में थे तो उन्होंने राजगीर के जेडीयू शिविर मे नीतीश को आगाह किया था कि नरेन्द्र मोदी को हल्के में न लें। शिवानंद तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के विभाजनकारी व्यक्तित्व के कारण बीजेपी से अलग हुए थे नीतीश।

नीतीश डरते थे कि नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति नहीं है। ऐसे व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना ठीक नहीं है। 2013 में मैंने राजगीर में जेडीयू के शिविर में नीतीश कुमार को चेतावनी दी थी कि नरेन्द्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, इनको हल्के में मत लीजिए। मुझे मोदी से डर लगता है क्योंकि आरएसएस की विचारधारा मोदी के रगरग में हैं और आरएसएस की विचारधारा देश के अनुकूल नहीं है।

आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव के अज्ञातवाास पर भी सवाल उठाये थे और राजद के स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहा था कि तेजस्वी यादव को मांद से बाहर निकलना चाहिए और सड़क पर संघर्ष करना चाहिए पार्टी के नेता और विधायक उनके साथ हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.