विपक्षी भ्रामक प्रचार से राज्य में जातिवाद बढ़ाने का काम कर रहे हैं: भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा ने कहा है कि भ्रामक प्रचार के माध्यम से विपक्षी दल राज्य में जातिवाद को बढ़ाने और झारखंड के विकास में बाधा बनने का काम करते रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने गुरुवार को कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड में पारदर्शी और संवेदनशील शासन दिया है, जिससे सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। झारखंड का जनमानस ईमानदार, स्वावलंबी, सशक्त तथा न्यू झारखंड के निर्माण के संकल्प को पूरा करने वाले मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों को और मजबूत करना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्येय मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को मन, कर्म से चरितार्थ कर रघुवर सरकार ने सभी वर्गों का भरोसा और विश्वास जीता है। शुक्ल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की अवसरवादी सोच और नकारात्मक राजनीति से झारखंड की जनता पहले से ही ऊब चुकी है। जनता रघुवर दास के रूप में एक ऐसे मुख्यमंत्री को देख रही है, जो राज्य के विकास का संकल्प लेकर बिना विश्राम किये गरीब कल्याण का कार्य कर रहे है। जिसकी आज सभी प्रशंसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को अपार जन समर्थन देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में बेईमानों के लिए कोई जगह नहीं है। झारखंड में भी जनता भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने वाले मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हो रहे चहुमुंखी विकास को भारी समर्थन देनेवाली है। शुक्ल ने कहा कि समस्या मुक्त गांवों की कल्पना आजादी के बाद किसी सरकार ने नहीं की थी, जो केवल भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने की है। क्योंकि भाजपा की दृढ़ आस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धांतों पर है।
Comments are closed.