अनंत सिंह का केस हो सकता है बाढ़ से पटना ट्रांसफर, UAPA एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बाढ़ थाना क्षेत्र में स्थित नदवां गांव से एके-47 रायफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे. बाढ़ थाने में दर्ज इस केस की सुनवाई भी बाढ़ कोर्ट में चल रही है. अब इस केस को पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में लाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार अब इस केस को ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है. बता दें पिछले दिनों एके-47 बरामदगी मामले में मोकामा विधायक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था जिसके बाद पटना पुलिस उन्हें बिहार वापस लेकर आई थी. साथ ही उन्हें बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद बाढ़ कोर्ट ने उन्हें बेउर जेल भेज दिया था. पुलिस ने भी रिमांड पर लेने की अर्जी देकर उनसे दो दिनों तक पूछताछ की. लेकिन पुलिस उनसे कुछ उगलवा न सकी.
वहीं अब बाढ़ कोर्ट से अनंत सिंह के केस को पटना ट्रांसफर किया जा रहा है. गौरतलब है कि गत 16 अगस्त को अनंत सिंह के नदवां स्थित पुश्तैनी मकान में छापेमारी की गई थी. इस दौरान वहां से एक एके-47, दो हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे. इसके बाद विधायक पर UAPA, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के अतिरिक्त IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि छापेमारी में हथियार बरामदगी के बाद विधायक फरार हो गए थे और बीते 23 अगस्त को उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
Comments are closed.