जिला जज पर पुलिस अंगरक्षक पिटाई का आरोप, कोर्ट के बाहर हुई जिला जज के खिलाफ नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइवः कटिहार की जिला न्यायायल में एक अजीबो गरीब वाक्या हुआ है। जो जज साहब कोर्ट में बैठकर मामलों की सुनवाई करते हैं, फैसले सुनाते हीं उन्हीं जज साहब के खिलाफ कोर्ट के बाहर नारेबाजी का नजारा आज देखने को मिला है। दरअसल कटिहार के जिला जज पर अपने अंगरक्षक की वर्दी फाड़ने और पिटाई करने का आरोप है। पिटाई के विरोध में कोर्ट के कर्मचारियों ने न सिर्फ कोर्ट के बाहर जज के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि सारे न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं।
पुलिस अंगरक्षक के मुताबिक, जिला जज अपने आवास से कोर्ट वाहन से आ रहे थे. कटिहार-पूर्णिया रोड पर स्थित बीएमपी के निकट जाम लगा था. बॉडी गार्ड ने जाम को नहीं हटाया. इससे जिला जज आक्रोशित हो गये और पीटते हुए वर्दी फाड़ दी. घटना से आहत बॉडी गार्ड हरिवंश कुमार ने एसपी विकास कुमार तथा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिल कर जिला जज की शिकायत की है. पीड़ित अंगरक्षक हरिवंश कुमार ने कहा कि वह घटना से आहत है. वह जिला जज पर मानहानि का मुकदमा करेगा.
Comments are closed.