City Post Live
NEWS 24x7

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार ,आज येदियुरप्‍पा लेंगे CM पद की शपथ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव:कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया. विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने के बाद ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमाशान छिड़ा था.लेकिन कर्नाटक का सारा राजनीतिक नाटक राज्यपाल ने अपने एक फैसले से बदल दिया.बुधवार की शाम राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्‍योता भेज दिया. अब येदियुरप्‍पा गुरुवार सुबह 9 बजे CM पद की शपथ लेंगे. येदियुरप्‍पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा. हालांकि, शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे.

इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की. जेडीएस और कांग्रेस ने राज्यपाल को 117 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है. इसमें 78 कांग्रेस, 37 जेडीएस, एक बसपा और एक निर्दलीय विधायक के हस्ताक्षर हैं.गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए. जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 104 विधायक हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.