बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी को बताया बिहार का राहुल गांधी, कहा-‘उन्होंने उम्मीदें तोड़ी’
सिटी पोस्ट लाइवः लंबे वक्त तक अज्ञातवास पर रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। उनकी राजनीतिक परिपक्वता और उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया जाता रहा है। अब तेजस्वी यादव की तुलना राहुल गांधी से होने लगी है। बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने लोगों की उम्मीदें तोड़ी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के राजनीति में आने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद अब राजद की हुड़दंगी राजनीति में कोई परिवर्तन आयेगा, लेकिन बेहद कम समय में उन्होंने लोगों की जगी इस आस पर पानी फेर दिया.
अब उनकी राजनीति राहुल गांधी सरीखी होती जा रही है. जैसे राहुल बिना सिर-पांव की बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, तेजस्वी भी अब उसी तरह हवा-हवाई बयान देने लगे हैं. उनके बयानों और राजनीति करने के नये तरीकों को देखें, तो ऐसा लगता मानो तेजस्वी सीधे राहुल गांधी से ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में ऐसे भी काफी समानता है. दोनों ही जमीनी हकीकत और आम जनता से कटे हुए हैं. सिर्फ वंशवाद के कारण अपनी-अपनी पार्टियों के युवराज बने बैठे हैं.
Comments are closed.