नीतीश का साथ नहीं छोड़ेंगे सुमित सिंह, मुलाकात के बाद सीएम को बताया विकास पुरूष
सिटी पोस्ट लाइवः कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेताओं में से एक रहे और उनकी कैबिनेट में कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह ने बिहार नवनिर्माण मोर्चा का गठन किया है। दिलचस्प यह है कि नरेन्द्र सिंह के बेटे सुमित सिंह जेडीयू के नेता हैं और यह कयास लग रहे थे कि क्या सुमित सिंह पिता नरेन्द्र सिंह के बिहार नवनिर्माण मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं? लेकिन अब बिल्कुल स्पष्ट है कि सुमित सिंह जेडीयू में बने रहेंगे। कल उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद सुमित कुमार सिंह ने सीएम नीतीश की तारीफों के पुल बांधे। सीएम नीतीश को अपना राजनीतिक अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश के अनुगामी हैं। उनके क्षेत्र का विकास बिहार के असली विकास पुरुष के सानिध्य में ही हो सकता है। चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश के साथ मुलाकात में जमुई के विकास एवं अपनी पार्टी जेडीयू की सांगठनिक मजबूती के मुद्दे पर संवाद और गहन चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि उनसे हमेशा बहुत कुछ सीखने, जानने का अवसर मिलता। वह सदैव उत्साहवर्द्धन एवं मार्गदर्शन करते हैं। 2010 से 2015 के दौरान उनके सानिध्य में अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु उनका आशीष मिला। पुनः विधानसभा के सदस्य नहीं रहने के बावजूद जब कभी अपने क्षेत्र के लिए मिला, सदैव स्नेह मिला।
Comments are closed.