City Post Live
NEWS 24x7

पान-मसाला गुटखा बैन पर बोली रालोसपा-‘एके-47 भी बैन है बिहार में धड़ल्ले से मिल रहा है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पान-मसाला गुटखा बैन पर बोली रालोसपा-‘एके-47 भी बैन है बिहार में धड़ल्ले से मिल रहा है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में पान मसाला और गुटखा बैन करने के सरकार के फैसले पर रालोसपा ने सवाल उठाया है। रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा है कि एके-47 जैसा प्रतिबंधित हथियार जिसपर पूरे देश में बैन है। वो हथियार बिहार में धड़ल्ले से मिल रहा है। जो चीज प्रतिबंधित है वो खुलेआम मिल रहा है और आप पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। पांच साल दस साल या हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए था। आनंद माधव ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी भी की थी लेकिन सब जानते हैं शराबबंदी कितनी सफल रही है। शराबबंदी करके सरकार ने पैरलर इंडस्ट्री खड़ी कर दी है। बिहार में शराब मिलती है।

अगर सरकार को नहीं पता है तो सरकार सर्वे करवाए किस तरह से बिहार में अधिकारियों की मिली भगत से शराब का धंधा फलफूल रहा है उसी तरह पान-मसाला और गुटखा की पैरलर इंडस्ट्री भी खड़ी हो जाएगी। सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसले नहीं ले रही है बल्कि वोट बैंक को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है।

आपको बता दें की बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है और कहा है कि आने वाले वक्त में युवाओं को इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली लोकप्रिय सरकार ने साहसिक और लोकप्रिय कदम उठाया है। इससे बिहार के नौजवान पीढ़ी को आगे आने वाले समय में बहुत फायदा होगा। पान मसालों में मैग्निीशियम कार्बाइट के साथ साथ कई ऐसे केमिकल होते हैं जिससे नशे की लत पड़ती है और इस लत के चक्कर में आकर लोक जीवन बर्बाद कर लेते हैं। नशा किसी भी तरह का हो वो बुरा है मैं इसके लिए सीएम नीतीश कुमार को बधाई देता हूं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.