CM इस बाहुबली गिरोह से बहुत डरते है, क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है : तेजस्वी
बिहार में नीतीश जी के मंत्री और सांसद के सबसे क़रीबी बाहुबली के घर अवैध AK-47 लहराते युवक क़ानून व्यवस्था को छलनी कर रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2019
इस बाहुबली को नीतीश जी के मंत्री 'बिहार केसरी' बताकर सुशासन की धज्जियाँ उड़ा रहे है। CM इस गिरोह से बहुत डरते है क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है। pic.twitter.com/6AVDjNhH28
CM इस बाहुबली गिरोह से बहुत डरते है, क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है : तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के दुश्मन विवेका पहलवान के रिश्तेदार का AK-47 लहराते वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो ने प्रशासन से लेकर सियासतदानों को भी हिलाकर रख दिया. वहीँ आज एकबार फिर लालू के लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि बिहार में नीतीश जी के मंत्री और सांसद के सबसे क़रीबी बाहुबली के घर अवैध AK-47 लहराते युवक क़ानून व्यवस्था को छलनी कर रहे है। इस बाहुबली को नीतीश जी के मंत्री ‘बिहार केसरी’ बताकर सुशासन की धज्जियाँ उड़ा रहे है। CM इस गिरोह से बहुत डरते है क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है।
बिहार में नीतीश जी के मंत्री और सांसद के सबसे क़रीबी बाहुबली के घर अवैध AK-47 लहराते युवक क़ानून व्यवस्था को छलनी कर रहे है।
इस बाहुबली को नीतीश जी के मंत्री 'बिहार केसरी' बताकर सुशासन की धज्जियाँ उड़ा रहे है। CM इस गिरोह से बहुत डरते है क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है। pic.twitter.com/6AVDjNhH28
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 30, 2019
बता दें तेजस्वी यादव इनदिनों पूरे एक्टिव मूड में हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीति के गलियारों में बेहद एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरा वहीँ अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए निशाना साध रहे हैं. इस ट्वीट के पहले तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को सृजन घोटाले को लेकर घेरा था. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किये जिसमें उन्होंने लिखा कि सृजन घोटाले के जनक केपी रमैया को नीतीश जी ने हमेशा मनचाही पोस्टिंग दी और हर जगह उन्होंने CM की सहमति से मनमर्ज़ी के घोटाले किए। VRS देकर लोकसभा चुनाव भी लड़वाया और हार के बाद फिर Land Tribunal में बैठा दिया, वहाँ भी उन्होंने ख़ूब खेला किया?नीतीश जी ने उसे कभी अरेस्ट नहीं करवाया।
Comments are closed.