मधुबनी के गोबराही में मिला जिंदा बम, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

City Post Live - Desk

मधुबनी के गोबराही में मिला जिंदा बम, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

सिटी पोस्ट लाइवः मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव में एक खेत में जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गयी। बम के साथ हथियार और जिंदा कारतूस भी खेत से बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने जब खेत में बम, हथियार और कारतूस खेत में देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और खेत से जिंदा बम हथियार और कारतूस को बरामद कर लिया।

पुलिस आशंका जता रही है कि एक दिन पहले जो जिला परिषद सत्तन झा की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी उसके बाद अपराधी हथियार छोड़कर फरार हो गये। हांलाकि इस घटना से आमलोगों में दहशत का माहौल है।

Share This Article