City Post Live
NEWS 24x7

पितृपक्ष मेले के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की सौगात, दिल्ली से गया के लिए चलेगी एसी वाॅल्वो बस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पितृपक्ष मेले के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की सौगात, दिल्ली से गया के लिए चलेगी एसी वाॅल्वो बस

सिटी पोस्ट लाइवः गया मे हर साल लगने वाले पितृपक्ष मेले में पूरे देश और दुनिया से श्रद्धालु आते हैं। पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान करते हैं। गया का पितृपक्ष मेला विश्व प्रसिद्ध है और एक बार फिर यह विश्व प्रसिद्ध मेला लगने जा रहा है। इस बार का पितृपक्ष मेला खास है क्योंकि इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये गये हैं। पितृपक्ष मेले के लिए दिल्ली से गया तक एसी वाॅल्वो बस के परिचालन की व्यवस्था है।

  महासंगम के दौरान बिहार पथ परिवहन निगम दिल्ली के लिए एसी बस का संचालन करेगा. गया स्थित परिवहन निगम के प्रमंडलीय मैनेजर उल्लास कुमार दत्त ने बताया कि पितृपक्ष महासंगम में यात्रियों की सुविधा के लिए उनका विभाग विशेष तैयारी कर रहा है.पहली बार पितृपक्ष महासंगम के दौरान दिल्ली के लिेए एसी वॉल्वों बस की शुरूआत की जा रही है.

ये बस प्रतिदिन संचालित होगी और 1600 रूपया किराया देकर लोग दिल्ली से गया और गया से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे. ये बस वाराणसी, इलाहाबाद एवं कानपूर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.मेला के दौरान 15 स्पेशल बसें भी चलेंगी. ये बसें तीर्थयात्रियों के लिए शहर में चलायी जयेगी. इसमें 12 बसें विष्णुपद मंदिर से बोधगया और 3 बसें स्टेशन से विष्णुपद मंदिर तक के लिेए चलायी जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.