सरकार आईपीआरडी के अधिकारियों को पांच महीने के लंबित वेतन का भुगतान करे : झामुमो
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य सरकार से मांग की है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) के अधिकारियों का पांच महीने से लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाये। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने सोमवार को कहा कि झारखण्ड का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जो खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास के जिम्मे में है। अधिकारियों की नियुक्ति अनुबंध पर हुई थी और सरकार ने पत्रकारिता के योग्य व प्रशिक्षित युवकों को अनुबंध पर रखा था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर, साउंड ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों पर कार्यरत लोगों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। जबकि लगातार देर रात तक इन अधिकारियों से काम लेने का सिलसिला जारी है।
Comments are closed.