पटना में भारी मात्रा में नकली दवा और कच्चा माल बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में नकली दवा फैक्ट्री का उद्द्भेदन हुआ है.गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग विभाग और पटना पुलिस की टीम ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर अंबिका कॉलनी में छापामारी की. इस छापेमारी में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली दवा बनाने का कच्चा माल, उसके रैपर, निर्मित दवाओं का खाली और भरा डिब्बा, सिलिंग मशीन बरामद हुआ है.
ड्रग इंस्पेक्टर मो़ कयूमउद्दीन अंसारी ने बताया कि फैक्ट्री में जो दवाएं बनाई जा रही थीं, वे नकली हैं. फैक्ट्री व गोदाम स्व़ राजकुमार उर्फ रूदल कुमार के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे थे. वहीं यह फैक्ट्री कदमकुआं चूड़ी मंडी का रहने वाला वाल्मीकि प्रसाद की बताई गई है. छापेमारी की भनक लगते ही वह फरार हो गया.उन्होंने बताया कि जो दवाएं यहां से मिली हैं, उनमें आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और यूनानी दवाएं हैं. इनमें सेक्सवर्धक कैप्सूल, पेन किलर ज्यादा हैं. बरामद सामान की कीमत लाकों में है.
Comments are closed.